वाराणसी – भारत मे आयोध्या की दीपावली, मथुरा की होली और काशी की देव दीपावली प्रसिद्ध है।जब से योगी सरकार उत्तर प्रदेश मे आई है तबसे इन त्योहारो की छटा देखते ही बनती है। आज बडे ही उत्साह के साथ देव दीपावली वाराणसी मे मनाई गई। गंगा के घाट, काशी विश्वनाथ जी का मंदिर और दुसरे मंदिर मे दियो के प्रकाश ने काशी को प्रकाशमान कर दिया।
लाखो दियो से जगमगाती काशी के मनमोहक दृश्य हम सिर्फ आपके लिए लेकर आये है